एनएचएम कर्मियों की हड़ताल खत्म
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत कर्मचारियों ने
गुरुवार को जिला उपायुक्त का घेराव किया। इस मौके पर एक ज्ञापन भी सौंपा।
उपायुक्त ने उनकी प्रमुख मांगे मान ली। इसके बाद हड़ताल खत्म करने का ऐलान
किया गया। उल्लेखनीय है कि एनएचएम कर्मचारी सोमवार से हड़ताल पर थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मांगें नहीं माने जाने पर बड़ी संख्या में एनएचएमकर्मी लघु सचिवालय पहुंचे। जिला अस्पताल से लघु सचिवालय तक रैली निकालकर पहुंचे कर्मचारियों ने ने जिला उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया। इसके बाद जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिला उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग सीएमओ डॉ. बीके राजौरा के साथ मिलकर बैठक की। इसके बाद उनकी प्रमुख मांग मान ली गई।
पिछले दिनों हटाए गए चार में से तीन कर्मचारियों का अनुबंध तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया है। जबकि एक साल के लिए अनुबंध बढ़ाने के लिए फाइल एनएचएम एमडी को भेज दी गई है। इसके अलावा चौथे कर्मचारी की शिकायत सीएम विंडो पर होने के कारण कोई फैसला नहीं हुआ है।
जांच बिठाई
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार दोपहर 3 बजे चौथे कर्मचारी को लेकर मामले पर जांच बिठाई गई। जांच में कर्मचारी के निर्दोष पाए जाने पर अनुबंध बढ़ा दिया जाएगा। जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद स्वास्थ्य विभाग के मांगे मानने पर हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी गई है।
आज से काम पर लौटेंगे कर्मचारी
हरियाणा एनएचएम कर्मचारी संघ के नेता हरि राज ने बताया कि पांच मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। स्वास्थ्य विभाग के मांगे मानने पर हड़ताल खत्म कर दी गई है। 650 एनएचएम कर्मचारी शुक्रवार से काम पर लौट आएंगे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मांगें नहीं माने जाने पर बड़ी संख्या में एनएचएमकर्मी लघु सचिवालय पहुंचे। जिला अस्पताल से लघु सचिवालय तक रैली निकालकर पहुंचे कर्मचारियों ने ने जिला उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया। इसके बाद जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिला उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग सीएमओ डॉ. बीके राजौरा के साथ मिलकर बैठक की। इसके बाद उनकी प्रमुख मांग मान ली गई।
पिछले दिनों हटाए गए चार में से तीन कर्मचारियों का अनुबंध तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया है। जबकि एक साल के लिए अनुबंध बढ़ाने के लिए फाइल एनएचएम एमडी को भेज दी गई है। इसके अलावा चौथे कर्मचारी की शिकायत सीएम विंडो पर होने के कारण कोई फैसला नहीं हुआ है।
जांच बिठाई
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार दोपहर 3 बजे चौथे कर्मचारी को लेकर मामले पर जांच बिठाई गई। जांच में कर्मचारी के निर्दोष पाए जाने पर अनुबंध बढ़ा दिया जाएगा। जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद स्वास्थ्य विभाग के मांगे मानने पर हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी गई है।
आज से काम पर लौटेंगे कर्मचारी
हरियाणा एनएचएम कर्मचारी संघ के नेता हरि राज ने बताया कि पांच मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। स्वास्थ्य विभाग के मांगे मानने पर हड़ताल खत्म कर दी गई है। 650 एनएचएम कर्मचारी शुक्रवार से काम पर लौट आएंगे।
No comments:
Post a Comment