जब इलाज के लिए पहुंचे अस्पताल, तो लगा पता कि है हड़ताल! अब दवा के लिए भटक रहे मरीज़

देखें वीडियो।
उतर पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में जीटीबी अस्पताल के फार्मासिस्टों ने अस्पताल में हड़ताल कर काम काज बन्द कर दिया है। इनके ऐसे अचानक हड़ताल पर जाने से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बिना दवा के परेशान है मरीजअपनी मांगो के पूरा न होने के कारण सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इन फार्मासिस्टों ने काम काज बन्द कर दिया है। जिस कारण मरीजों को बिना दवाई के परेशान होकर खाली हाथ वापस जाना पड़ रहा है।
पदोन्नति, पक्की नौकरी और खाली पदों को भरने की मांग
जानकारी के मुताबिक, ये फार्मासिस्ट्स पिछले कुछ महीनों से पदोन्नति, पक्की नौकरी और खाली पदों को भरने आदि को लेकर सरकार से मांग कर रहे थे। कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी मांगें जायज होने के बाद भी सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है, जिसके बाद वो अब हड़ताल करने को मजबूर हुए हैं। एसोसिएशन के ही एक कर्मचारी ने बताया कि हड़ताल को लेकर बहुत पहले ही सरकार को आगाह कर दिया गया था।
No comments:
Post a Comment