FREE SAMPLES IN INDIA

Tuesday, 24 July 2018

दुष्‍यंत चौटाला ने लोकसभा में उठाया एनएचएम दवा खरीद घोटाले का मामला

दुष्‍यंत चौटाला ने लोकसभा में उठाया एनएचएम दवा खरीद घोटाले का मामला

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनेलो ने राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन (एनएचएम) के तहत हरियाणा में हुए दवा खरीद घोटाले का मामला लोकसभा में उठाया है. हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी इस मामले को उठाया जाएगा.

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सांसद ने राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन (एनएचएम) के तहत हरियाणा में हुए दवा खरीद घोटाले का मामला लोकसभा में उठाया. उन्‍होंने दिल्‍ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने एनएचएम और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना में हो रही अनियमितताओं को गत मार्च के महीने में सरकार के संज्ञान में लाने का काम किया था. सरकार ने उस वक्त ही विश्वास दिलाया था कि वह इसका ऑडिट करवाएगी, लेकिन आज तक सरकार ने दोनों स्कीमों का ऑडिट करवाने की दिशा में कोई काम नहीं किया.

चौटाला ने कहा कि सरकार ने इस मामले में रेवाड़ी से जो मांग आई थी, उन दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और हिसार के जो दोषी थे, उनको क्लीन चिट देने के लिए केवल 114 बिलों की जांच के लिए एक रिपोर्ट बना दी गई. हमने तो यह मांग की है कि केन्द्र सरकार इस मामले की पूरी जिम्मेदारी से कैग ऑडिट की सिफारिश करें और सीबीआई इंक्वायरी करवाए और जो दोषी है, उसे सजा मिले.

उन्‍होंने कहा कि यह पूरा मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है और मुख्यमंत्री अपने आप को ईमानदारी का प्रतीक बताने का काम करते हैं. दूसरी तरफ ऐसे लोगों को संरक्षण यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री कहीं न कहीं लुटेरों को बचाने का काम कर रहे हैं. अभी तक इस मामले में सीएजी ऑडिट की सिफारिश न करना और क्लीन चिट दे देना यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री कहीं न कहीं ड्रग लाइसेंस के जरिए गलत काम करने वाले लोगों को संरक्षण दे रहे हैं.

उन्‍होंने कहा कि इनेलो ने यह मामला लोकसभा में उठाया है और आने वाले वक्त में हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी इस मामले को उठाया जाएगा.

No comments:

Post a Comment