FREE SAMPLES IN INDIA

Monday, 27 August 2018

NHM के कर्मचारियों का मासिक चिकित्सा भत्ता बढ़ा कर 1 हजार किया-विज

CLICK HERE 


NHM के कर्मचारियों का मासिक चिकित्सा भत्ता बढ़ा कर 1 हजार किया-विज


NHM employees increased their monthly medical allowance to 1 thousand-Viz - Chandigarh News in Hindi  

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अन्तर्गत काम कर रहे सभी अनुबंधित कर्मचारियों का मासिक चिकित्सा भत्ता बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिया गया है। इससे पहले उन्हें यह राशि 500 रुपये मासिक प्राप्त होती थी। विज ने बताया कि कर्मचारियों को भत्ते में बढौतरी एक अप्रैल 2018 से लागू होगी। इससे राज्य के करीब 13220 हजार कर्मचारियों को लाभ होगा, जिससे राज्य पर करीब 8 करोड़ रुपये अतिरिक्त वार्षिक बोझ पडेगा।

No comments:

Post a Comment