गुरुग्राम:इस अस्पतालों में दे सकते हैं सैंपल
कोरोना वायरस को लेकर इलाज कराने के
लिए शहर में 17 अस्पतालों में सुविधा दी गई है। सिविल अस्पताल सेक्टर 10 के
अलावा निजी अस्पताल मेदांता मेडिसिटी, फोर्टिस व आर्टिमिस और पारस, मैक्स,
कोलंबिया एशिया,पार्क,मैट्रो, मिडियोर मानेसर, आर्यन, कल्याणी, मेयोम,
नीलकंठ, डब्ल्यू प्रतीक्षा, नारायणा, सिग्नेचर अस्पताल में संदिग्ध कोरोना
वायरस के मरीजों का सैंपल लिया जा सकता है। कोरोना वायरस संबंधी जानकारी के
लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर-1950 का प्रयोग शुरू किया गया है।
इसके अलावा, जिला हेल्पलाइन नंबर 108 तथा राज्य हेल्पलाइन नंबर 8558893911
पर भी संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment