CLICK HERE
एनएचएम कर्मचारी मांगों को लेकर उतरे धरने पर

फाइल फोटो।
सिरसा। एनएचएम कर्मचारी एक बार फिर काम-काज छोड़कर नागरिक अस्पताल में धरने
पर बैठ गए है। कर्मचारियों का कहना है कि पिछले आंदोलन के दौरान सिरसा में
कर्मचारियों पर मामले दर्ज किये थे उनको रद्द किये जाये।
एनएच कर्मचारी अतुल कुमार का कहना है कि पिछले आंदोलन के दौरान हमारा
समझौता हुआ था, कि सिरसा में आंदोलन के दौरान एनएचएम कर्मचारियों पर दर्ज
मामले को रद्द किये जायेंगे।
नहीं किए गए वादे पूरे
वेतन में संशोधन की कमियों को दूर किया जायेगा और कई मांगो पर दस दिन में लेटर जारी करने थे। समय बीत जाने के बाद भी अब तक वायदे पूरे नहीं किये।
वेतन में संशोधन की कमियों को दूर किया जायेगा और कई मांगो पर दस दिन में लेटर जारी करने थे। समय बीत जाने के बाद भी अब तक वायदे पूरे नहीं किये।
No comments:
Post a Comment