FREE SAMPLES IN INDIA

Saturday 3 March 2018

चीफ फार्मासिस्ट को दी गई भावपूर्ण विदाई

चीफ फार्मासिस्ट को दी गई भावपूर्ण विदाई


भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इसमें सेवानिवृत चीफ फार्मासिस्ट अवधेश कुमार पांडेय को सहकर्मियों ने भावपूर्ण विदाई दी। समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ एचके सिंह ने कहा कि मिलना-बिछड़ना प्रकृति का नियम है। श्री पांडेय ने अपने जीवन का बहुमूल्य समय अस्पताल में लोगों की सेवा में लगाया है। अब वे जीवन की दूसरी अहम पारी खेलने जा रहे हैं, इसके लिए पूरा अस्पताल परिवार उन्हे शुभकामनाएं देता है। आगे समारोह में सहकर्मियों ने श्री पांडेय को यादगार स्वरूप उपहार भेंट कर भावपूर्ण विदाई दी। इसमें डॉ नदीम अनवर, पी चक्रवर्ती, केडी शरण, ललन प्रसाद, चैतन्य कौंडिल्य, रंजन, पंचू, शांति देवी, स्नेहलता कुजूर, रीता, बेबी, वीणा, उर्मिला, मंजू, सरस्वती, जयवंती, गणेश, कन्हैया सिंह आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment