CLICK HERE TO VISIT NEWS
सरकार की सख्ती के बावजूद MPHW की हड़ताल जारी, 140 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज
पलवल: राज्य सरकार ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल पर एस्मा लागू किया हुआ है. इसके बावजूद पलवल सिविल अस्पताल में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं.
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी हडताल 12वें दिन भी जारी है. सरकार की धमकी के बावजूद भी स्वास्थ्य कर्मचारी सर्व कर्मचारी महासंघ के बनैर तले हडताल पर डटे हुए है. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार भले ही उन्हें जेल में डाल दे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगीं कर्मचारियों की हडताल जारी रहेगी. वहीं पुलिस ने हडताल में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
No comments:
Post a Comment