खट्टर सरकार का MPHW के खिलाफ कड़ा रुख, 72 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नूहं: 13 दिनों से चल रही MPHW की अनिश्चितकालीन हड़ताल के खिलाफ मनोहर
सरकार अब शख्त हो गई है. जिले के करीब 72 कर्मचारियों के खिलाफ पहले तो
सिविल सर्जन संत लाल वर्मा ने 24 घंटे का अल्टीमेटम पत्र थमाया और पूरा
होने पर कोई जवाब नहीं आने पर नगीना थाना में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा
दिया गया.
No comments:
Post a Comment