FREE SAMPLES IN INDIA

Tuesday, 27 February 2018

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अस्पतालों को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया.

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छी सुविधाएं प्रदान करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अस्पतालों को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया.

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छी सुविधाएं प्रदान करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अस्पतालों को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया. यह समारोह एनएचएम के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित किया गया गया था. प्रदेश में पहली बार इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.
वर्ष 2015 में केन्द्र सरकार ने कायाकल्प अवॉर्ड की शुरुआत की थी जिसमें प्रदेश के धर्मशाला और कांगडा क्षेत्र को यह अवॉर्ड दिया गया था. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने यह सम्मान विजेताओं को दिए गए. कायाकल्प अवार्ड की श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय क्षेणी में दिया गया.

इस अवसर पर प्रदेश एनएचएम के निदेशक पंकज राय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. बलदेव ठाकुर और सभी जिलों से सीएमओ, अस्पताल एमएस और स्वास्थ्य कर्मचारी इस सम्मान समारोह में उपस्थित रहे. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये अवॉर्ड स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों के कार्यों को प्रोत्याहन करने के लिए गए है ताकि अन्य लोग विजेताओं से प्रेरणा लेकर प्रोत्साहित हों.

 

No comments:

Post a Comment