CLICK HERE
NHM कर्मचारियों की चेतावनी, दर्ज मामले रद्द नहीं हुए तो होगा आंदोलन
NHM कर्मचारियों ने प्रदेश की सरकार को एक बार फिर से आंदोलन करने की चेतावनी दे दी है. सिरसा में आयोजित एनएचएम कर्मचारी संघ की राज्य स्तरीय बैठक में ये फैसला लिया गया है.

एनएचएम कर्मचारियों ने प्रदेश की सरकार को एक
बार फिर से आंदोलन करने की चेतावनी दे दी है. सिरसा में आयोजित एनएचएम
कर्मचारी संघ की राज्य स्तरीय बैठक में ये फैसला लिया गया है.
कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा की पिछले आंदोलन के दौरान सिरसा में एनएचएम कर्मचारियों के खिलाफ एक मामला दर्ज करवाया गया था, जिसे सरकार के आश्वासन देने के बाद भी अब तक रद्द नहीं किया गया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की अगर सरकार 10 दिन तक इस मामले को रद्द नहीं करती तो कर्मचारी फिर से आंदोलन कर सकते हैं.
एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रिहान राजा ने बताया की पिछले आंदोलन के दौरान सिरसा ज़िले में एनएचएम कर्मचारियों पर मामले दर्ज किये गए थे, जिसमें कर्मचारियों पर सरकारी कार्य में बाधा का आरोप लगा था.
आंदोलन के बाद जब सरकार के साथ कर्मचारियों का समझौता हुआ था तो सरकार ने आश्वासन दिया था की कर्मचारियों पर दर्ज सभी मामले ख़ारिज कर दिए जायेंगे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ. हमने आज की बैठक में फैसला लिया है कि सरकार 10 दिन तक अगर कर्मचारियों पर दर्ज मामले को रद्द नहीं करती तो कर्मचारी एक बार फिर से आंदोलन कर सकते हैं. इस आंदोलन के ज़िम्मेदार जिला प्रसाशन और सिरसा अस्पताल प्रसाशन होगा.
No comments:
Post a Comment