FREE SAMPLES IN INDIA

Thursday, 7 February 2019

एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल में ड्राइवर भी शामिल, एंबुलेंस सेवा प्रभावित, 108 पर मिला जवाब...इंतजार करें

Hisar News - एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल से सामान्य के अलावा इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित रहीं। गुरुवार को...

Hisar News - haryana news nhm employees39 strike includes drivers ambulance service affected get answers on 108 wait
 एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल से सामान्य के अलावा इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित रहीं। गुरुवार को एंबुलेंस ड्राइवर भी काम छोड़ हड़ताल में शामिल हो गए। इस वजह से उन मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है जोकि सिविल अस्पताल मुख्यालय से 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर रहते हैं। इनके अलावा अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजों को भी घर जाने के लिए 108 नंबर पर कॉल करने पर जवाब मिला-अभी इंतजार कीजिए। अगर कोई एंबुलेंस कंट्रोल रूम में जाकर संपर्क कर रहा है तो उसकी पर्ची पर काॅन्टेक्ट नंबर लिखकर कुछ देर बाद संपर्क करने या फिर खुद संपर्क करने का जवाब मिला। विभागों सहित फील्ड कार्य भी ठप पड़े हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लिए आगामी दो दिन और चुनाैतीपूर्ण साबित होने जा रहे हैं। कर्मचारियों ने मांगों पर सुनवाई न होने के कारण और दो दिन हड़ताल बढ़ा दी है। 7 और 8 को भी कर्मचारी हड़ताल पर रहकर मांगों को पूरा करवाने के लिए हल्ला बोल करेंगे।

बता दें कि बुधवार को 680 में से 335 कर्मचारी हड़ताल पर रहे। एनएचएम नोडल आॅफिसर डिप्टी सीएमओ डॉ. जितेंद्र शर्मा का कहना है कि एंबुलेंस सेवा को सुचारू रखा है। उन मरीजों को होल्ड के लिए कहा है जोकि अस्पताल में दाखिल थे। हर संभव कोशिश जारी है कि मरीजों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े।

एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन जारी रही। कर्मचारियों ने सिविल अस्पताल में धरना देकर नारेबाजी की।

No comments:

Post a Comment