FREE SAMPLES IN INDIA

Tuesday, 5 February 2019

प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं , दो-दिवसीय हड़ताल पर NHM कर्मी

दो-दिवसीय हड़ताल पर NHM कर्मी, प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं

एनएचएम कर्मचारी खुद को स्थाई किए जाने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा ये लोग वेतन विसंगतियों, सेवा नियम संशोधन और सातवें वेतन आयोग को लागू करने सहित कई मांगो को लेकर हड़ताल पर गए हैं.

 

हरियाणा में एनएचएम कर्मचारी आज से दो दिनों की हड़ताल पर चले गए हैं. इन एनएचएम कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से एमरजेंसी सेवाऐं, एंबुलेंस, NICU वार्ड और गायनी वार्ड पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है. प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में हज़ारों की तादात में पहुंच रहे मरीज़ों को इस हड़ताल के चलते कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

एनएचएम कर्मचारी खुद को स्थाई किए जाने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा ये लोग वेतन विसंगतियों, सेवा नियम संशोधन और सातवें वेतन आयोग को लागू करने सहित कई मांगो को लेकर हड़ताल पर गए हैं. वहीं गुरूग्राम में हड़ताली NHM कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम खून से चिट्ठी लिखकर अपनी मांगें रखीं. NHM कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नही मानी गईं तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

बतां दे कि एनएचएम कर्मचारियों की ड्यूटियां एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं में लगी हुई है. ऐसे में स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी होना स्वभाविक है. कर्मचारियेां का कहना है कि सरकार ने उनके साथ जो वायदे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया है.

No comments:

Post a Comment