हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मियों ने कराया मुंडन

हरियाणा एनएचएम कर्मचारी संघ जिला कैथल की हड़ताल सातवें दिन भी सिविल
अस्पताल के गेट पर जारी रही। सोमवार को रोष स्वरूप महावीर ड्राइवर व
जो¨गद्र ईएमटी ने अपना मुंडन करवाया। कर्मचारियों ने सरकार पर दमनकारी
नीतियां बनाने का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की। अध्यक्षता जिला
प्रधान हरदीप ने की। आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान मुकेश कुमार भी समर्थन
देने के लिए मौके पर पहुंचे व कर्मचारियों को संबोधित किया। हड़ताल पर
एंबुलेंस के सभी कर्मचारी, आयुष विभाग, आरबीएसके, सिविल सर्जन आफिस स्टाफ,
लेखा स्टाफ, स्टाफ नर्स, सूचना सहायक व कंप्यूटर सहायक मौजूद थे। उन्होंने
कहा कि जब तक उनकी सभी मांगें नहीं मानी जाती तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे व
आगे आंदोलन और भी तेज करेंगे।
हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार से उन्हें नियमित करने, जब तक कर्मचारी
नियमित नहीं होते तब तक उन्हें नियमित के समान तनख्वाह व सभी भत्ते देने,
सातवें वेतन आयोग का लाभ देने, कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा का लाभ देने,
वेतनमान जो दो भागों में आता है वह एकमुश्त करने व बंद किए गए भत्ते दोबारा
लागू करने की मांग की। इस अवसर पर रीना ढुल, कुलदीप शर्मा, मनीषा देवी,
महाबीर मलिक, सुनील शर्मा, विकास कल्याण, मीना, चंद्रपति, सुनीता, नेहा,
सुदेश, रामफल कश्यप, रमेश, सुरेंद्र पाल, विक्रम, संजीव, अनिल कुमार,
प्रवीण रंगा, संजय व जगदीश मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment