FREE SAMPLES IN INDIA

Monday, 11 February 2019

हड़ताल की वजह से पीएचसी, टीकाकरण अभियान, टीबी मुक्त अभियान में आ रही बाधा

हड़ताल की वजह से पीएचसी, टीकाकरण अभियान, टीबी मुक्त अभियान में आ रही बाधा

1 गुड़गांव जिला में एनएचएम के तहत 665 कर्मचारी कार्यरत है। जिसमें से रविवार को 605 कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इन कर्मचारियों के हड़ताल पर बैठने से सभी पीएचसी पूरी तरह से बंद है। इसके अलावा, टीबी मुक्त हरियाणा, टीकाकरण अभियान भी प्रभावित है।

2 एनएचएम के प्रदेश अध्यक्ष रेहान रजा कहते है कि नियमितीकरण, सेवा नियम में संसोधन, 7वां वेतन आयोग लागू करना, जिन कर्मचारियों को सेवा नियम का लाभ नहीं दिया जा रहा उन्हें तुरंत प्रभाव से सेवा नियम का लाभ दिया जाना चाहिए। मांगें पूरी न होने तक कर्मचारी पीछे नहीं हटेंगे। 

3 रेहान रजा ने कहा कि सरकार प्रदेश के करीब 12500 कर्मचारियों के हकों का दोहन कर रही है। कर्मचारी नेताओं ने सरकार के साथ एक साल में 17 बेनतिजा बैठकें की है। सरकार इस पूरे प्रकरण में दोषी है। एमडी एनएचएम की ओर से एक बार कर्मचारियों को बर्खास्त करने के नोटिस जारी करती है। फिर दूसरे ही दिन कर्मचारी नेताओं को मिलने के लिए बुलाती है। इस बार कर्मचारी एमडी एनएचएम से नहीं मिलेंगे क्योंकि कर्मचारी अब कर्मचारी बार-बार दिए आश्वासन से परेशान हो चुके है।

No comments:

Post a Comment