FREE SAMPLES IN INDIA

Thursday 8 August 2019

गुरुग्राम में फार्मासिस्टों ने दिया सीएमओ को ज्ञापन

 गुरुग्राम में फार्मासिस्टों ने दिया सीएमओ को ज्ञापन

गुरुग्राम: जिला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत फार्मासिस्टों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर सिविल सर्जन (सीएमओ) को ज्ञापन दिया। फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रधान अनिल परमार ने बताया कि महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं (हरियाणा) के नाम ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि 4200 रुपये से बढ़ाकर 4600 रुपये का ग्रेड-पे 1 जनवरी 2019 से दिया जाए।

उन्होंने मांग पत्र में कहा है कि सरकार विभाग में कार्यरत फार्मासिस्टों की लगातार अनदेखी कर रही है। जो फार्मासिस्ट विभाग में अनुबंध पर कार्यरत हैं, उनकी तनख्वाह भी कम है और काम ज्यादा लिया जा रहा है। इस मौके पर गेट मीटिंग कर पूर्व विदेश मंत्री के स्वर्गवास होने पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर हरविंदर , ईश्वर, एनडी बत्रा, वीरभान, सुमन, सीमा, अंजू, गरीमा, शिल्पा, अर्चना, सुमित, जितेंद्र, पारुल, संदीप, संजय, हरेंद्र, मयंक, ललीत व अन्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment