FREE SAMPLES IN INDIA

Monday 5 August 2019

फार्मासिस्ट काली पट्‌टी बांधकर कल जताएंगे रोष, फार्मासिस्ट वर्ग में उपेक्षा से रोष : दलाल

फार्मासिस्ट वर्ग में उपेक्षा से रोष : दलाल 

सरकार की उपेक्षा से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत फार्मासिस्ट वर्ग में काफी रोष है। एसोसिएशन ऑफ गवर्नमेंट फार्मासिस्ट के बैनर तले फार्मासिस्ट मंगलवार से काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। सुबह 8 से 9 बजे तक गेट मीटिंग करके संघर्ष का शंखनाद करेंगे।

राज्य प्रधान विनोद दलाल ने बताया कि सरकार स्वास्थ्य विभाग में सबसे ज्यादा काम का बोझ सहकर भी जनता की सेवा करने वाले फार्मासिस्ट वर्ग के वेतनमान में बढ़ोतरी न करके दूसरी कैटेगरी से कम वेतनमान देकर बेइज्जत करने में लगी है। इससे यह वर्ग हरगिज सहन नहीं करेगा।  

 

फार्मासिस्ट काली पट्‌टी बांधकर कल जताएंगे रोष

 

हिसार | सरकार की उपेक्षा से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत फार्मासिस्ट वर्ग में काफी रोष है। एसोसिएशन ऑफ गवर्नमेंट फार्मासिस्ट के बैनर तले फार्मासिस्ट मंगलवार से काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। सुबह 8 से 9 बजे तक गेट मीटिंग करके संघर्ष का शंखनाद करेंगे। राज्य प्रधान विनोद दलाल ने बताया कि सरकार स्वास्थ्य विभाग में सबसे ज्यादा काम का बोझ सहकर भी जनता की सेवा करने वाले फार्मासिस्ट वर्ग के वेतनमान में बढ़ोतरी न करके दूसरी कैटेगरी से कम वेतनमान देकर बेइज्जत करने में लगी है। इससे यह वर्ग हरगिज सहन नहीं करेगा। 

No comments:

Post a Comment