गुड़गांव फार्मासिस्ट आज हड़ताल पर , मरीज परेशान
गुड़गांव फार्मासिस्ट आज हड़ताल पर , मरीज परेशान
गुड़गांव फार्मासिस्ट आज हड़ताल पर । इसका असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ेगा और ओपीडी व इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। फार्मासिस्ट असोसिएशन ऑफ हरियाणा से जुड़े फार्मासिस्ट ने बताया कि शुरुआत में एक दिवसीय हड़ताल का फैसला लिया है। यदि मांगें नहीं मानी गईं तो हड़ताल को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। असोसिएशन के जिला प्रधान अनिल परमार ने बताया कि सभी फार्मासिस्ट ग्रेड-पे को बढ़ाने के लिए कई बार मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। परमार ने बताया कि पहले की गई मुलाकात में स्वास्थ्य अधिकारियों ने हमारी मांगें मानने की हामी भी भरी, लेकिन वित्त विभाग के अधिकारी फाइल को आगे नहीं बढ़ा रहे। जिससे उनकी मांग पूरी नहीं हो रही। इसके कारण आज हड़ताल पर रहने का फैसला लिया है। जिले में 40 रेगुलर और 40 आउटसोर्स के फार्मासिस्ट आज हड़ताल पर है।
No comments:
Post a Comment