गुरुग्राम: जिला स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्टों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही
गुरुग्राम: जिला स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्टों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
पांचवें दिन भी जारी रही
सेक्टर-10 सरकारी अस्पताल में हड़ताल पर बैठे
फार्मासिस्टों ने तीन की हड़ताल की थी लेकिन सरकार से कोई बात नहीं होने
कारण फार्मासिस्टों ने बृहस्पतिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी थी।
वह सरकार से अपनी मांग मनवाने पर अड़े हुए हैं। फार्मासिस्ट एसोसिएशन के
जिला प्रधान अनिल परमार का कहना है कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों के आदेश
हैं कि जब तक सरकार फार्मासिस्ट ग्रेड-पे बढ़ाने को तैयार नहीं होगी, तब तक
हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल में जिला स्वास्थ्य विभाग के 40 रेगुलर और 40
आउटसोर्स के फार्मासिस्ट शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment